झारखंड के केचकी जंगल में मुठभेड़ में JJMP के 3 उग्रवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Wednesday, Sep 24, 2025-10:21 AM (IST)

रांची: झारखंड के गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) संगठन के तीन सक्रिय उग्रवादियों को मार गिराया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सर्च अभियान जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की पहचान लोहरदगा जिले के सेनहा निवासी लालू लोहरा, गुमला जिले के सुजीत उरांव और लातेहार जिले के होशिर गांव निवासी छोटू उरांव के रूप में की गई है। ये तीनों लंबे समय से जेजेएमपी संगठन से जुड़े थे और गुमला, लोहरदगा समेत आसपास के इलाकों में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाते थे। गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने जानकारी दी कि बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि केचकी जंगल में जेजेएमपी संगठन के उग्रवादी इकट्ठा होकर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों का संयुक्त दल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान तीन उग्रवादी मौके पर ही ढेर हो गए।

मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। इनमें एक एके-56 राइफल, एक एसएलआर तथा एक इंसास राइफल शामिल है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इतने अत्याधुनिक हथियारों का मिलना साफ संकेत है कि संगठन इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। यह बरामदगी संगठन की नीयत और उसकी सक्रियता को उजागर करती है। वहीं मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र को घेरकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान कुछ अन्य उग्रवादी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश लगातार की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह कारर्वाई जेजेएमपी के लिए तगड़ा झटका है और आने वाले दिनों में संगठन की गतिविधियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static