पलामू में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी माओवादी ढेर, मौके से हथियार बरामद
Monday, Sep 15, 2025-09:11 AM (IST)

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि मृतक की पहचान मुखदेव यादव (40) उर्फ तूफान जी के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित माओवादी गुट 'तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी' (टीएसपीसी) का स्वयंभू सब-जोनल कमांडर था। पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) माइकल राज एस ने बताया कि मनातू और तरहसी की सीमा पर स्थित वन क्षेत्र में ऱविवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई और बाद में वहां से एक नक्सली का शव, एक राइफल, एक पिस्तौल और 146 कारतूस बरामद किए गए।
रमेशन ने बताया कि मुखदेव यादव चार सितंबर को पलामू में हुई दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या में भी कथित रूप से शामिल था तथा उसपर पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा यादव पलामू और चतरा के विभिन्न पुलिस थानों में 27 मामलों में वांछित था। पुलिस का कहना है कि यह मुठभेड़ पलामू में सुरक्षा बलों द्वारा टीएसपीसी के एक अन्य स्वयंभू कमांडर की तलाश के लिए जारी अभियान के दौरान हुई। इस अन्य टीएसपीसी कमांडर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है।