बोकारो में 6 लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और चोरी का ट्रैक्टर भी बरामद

Friday, Sep 19, 2025-12:32 PM (IST)

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले की चंद्रपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से देशी रिवॉल्वर, कारतूस, धारदार हथियार और चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से बोकारो और आसपास के जिलों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी चंद्रपुरा और दुग्दा थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के न्यू पिपराडीह इलाके में वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन से दो युवक आए और पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर मुकेश यादव और शंकर दास को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से एक देसी रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस और एक भुजाली बरामद हुई।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों उमेश दास, दिलीप कुमार महतो, छोटू विश्वकर्मा और राजेश करमाली के साथ मिलकर 22 जुलाई को चंद्रपुरा के मदनपुर गांव से एक ट्रैक्टर चोरी किया था। चोरी का ट्रैक्टर हजारीबाग जिले के औरैया गांव निवासी कबाड़ी दुकानदार प्रमोद साव को बेच दिया गया था। पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर हजारीबाग से ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पांच अपराधी और एक कबाड़ी शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। ये आरोपी अपहरण, लूट और चोरी जैसे कई गंभीर मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य संभावित साथियों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static