कोयला चोरी के खिलाफ हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे पुरुष और महिलाएं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लिया एक्शन

Thursday, Sep 18, 2025-05:17 PM (IST)

Dhanbad News: धनबाद की जनता इन दिनों कोयला चोरों से त्राहिमाम कर रही है। आलम यह है कि ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को कोयला चोरी के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। बावजूद इसके धनबाद पुलिस प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंग रही है।

ताजा मामला धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र का हैं जहां महिलाओं ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क जाम कर कोयला चोरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुरुवार को तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह के चंदौर बस्ती की दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने वाली महिला सरिता देवी का कहना है कि इन दिनों तेतुलमारी थाना क्षेत्र में कोयला चोरी अपने चरम पर है। कोयला चोर लगातार कोयला खदानों, जो पहले से ही कुछ पिलर पर टिका है, उसमें से भारी मात्रा में कोयला का अवैध उत्खनन कर रहें है जिससे आए दिन यहां भू-धसान की घटना हो रही है जिसमें निर्दोष लोग अपनी जान तक गंवाने को मजबूर हैं।

सरिता देवी ने बताया कि उनकी बस्ती में स्थित मनसा मंदिर के पीछे भी एक बीसीसीएल की बंद खदान है जो कुछ पिलर पर टिकी है। वहां रात होते ही दर्जनों की संख्या में कोयला चोर पहुंच जाते हैं और कोयले का अवैध उत्खनन करते है जिससे पूरी बस्ती पर जमींदोज होने का खतरा मंडराने लगा है। उनका कहना है कि इसके खिलाफ उन्होंने हर जगह शिकायत की, लेकिन कोई भी इस अवैध उत्खनन को रोकने का प्रयास नहीं कर रहा है। अंततः हमे मजबूर होकर आज सड़क पर उतर सड़क जाम करना पड़ा। वहीं सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची तेतुलमारी थाना की पुलिस से सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद किसी तरह पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static