बोकारो में ट्रक की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने किया सड़क जाम
Friday, Sep 12, 2025-10:38 AM (IST)

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। गोविंद माकेर्ट के पास, संजीव कुमार और उनकी पत्नी अपनी बाइक पर थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दंपत्ति दोनों ट्रक की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि संजीव कुमार और उनकी पत्नी घर से निकले थे और कुछ ही दूरी पर यह हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोग इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इस हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और परिजन सड़क जाम कर बोकारो उपायुक्त को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं बल्कि हत्या है। उनका कहना है कि ट्रक चालक के पास ब्रेक लगाने का पर्याप्त समय था, लेकिन उसने तेज रफ्तार से वाहन चलाया जिससे यह भीषण हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के इस आक्रोश और सड़क जाम की स्थिति के कारण प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस भी फरार ट्रक चालक की खोज में लगी हुई है।