पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी उत्तम यादव ढेर, कई आपराधिक मामलों में था वांछित
Sunday, Sep 21, 2025-10:16 AM (IST)

चतरा: झारखंड के हजारीबाग जिले की पुलिस ने बीते शनिवार शाम पड़ोसी चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में बागरा जाबा रोड पर हुई मुठभेड़ में वांछित अपराधी उत्तम यादव को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम सड़क पर डेरा डाले हुए थी, तभी आरोपी ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, "मुठभेड़ हुई और यादव को ढेर कर दिया गया। आरोपी के पास से हथियार और बाइक बरामद की गई।"
एसपी ने बताया कि यादव चतरा, हजारीबाग और बिहार के विभिन्न शहरों में कई आपराधिक मामलों में वांछित था। उन्होंने कहा, "दरअसल, बिहार सरकार ने इस अपराधी पर 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।" पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है।