Jharkhand News... जामताड़ा में नाले में फेंका मिला नवजात, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

Sunday, Sep 07, 2025-06:03 PM (IST)

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले में नाले में फेंके गये एक नवजात को पुलिस ने बचा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मिहिजाम इलाके में हुई और बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार मेहता ने बताया कि मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे को बृहस्पतिवार को स्थानीय लोगों ने एक नाले में एक नवजात के पड़े होने की सूचना दी। मेहता ने बताया, ‘‘पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को बचाकर जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। नियमानुसार, हमने नवजात को जामताड़ा की बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) इकाई को सौंप दिया।'' पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवजात के हाथ में फ्रैक्चर है और उसे बेहतर इलाज की जरूरत है और उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमसीएच) रेफर कर दिया गया है।

मेहता ने कहा, ‘‘हमने जामताड़ा की सीडब्ल्यूसी इकाई को धनबाद स्थित अपने समकक्ष से संपर्क करने और वहीं इलाज की व्यवस्था करने को कहा है। हम नवजात शिशु की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।'' सीडब्ल्यूसी धनबाद की सदस्य ममता अरोड़ा ने बताया कि बच्चे की हालत अब स्थिर है। अरोड़ा ने कहा, ‘‘बच्चे को शुक्रवार को एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static