झारखंड में भारी बारिश ने बरपाया कहर! सरायकेला में घर की दीवार ढहने से 3 साल की बच्ची की मौत, मां घायल

Friday, Sep 19, 2025-08:45 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में भारी बारिश के बाद बृहस्पतिवार को एक कच्चे मकान की दीवार का एक हिस्सा ढह जाने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई और उसकी मां घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि कृष्णापुर पंचायत के गोलमायासाई गांव में लड़की अपनी मां के साथ अपने घर में सो रही थी और तब ही यह हादसा हो गया। पीड़ित बच्ची की पहचान श्रद्धा नापित के रूप में हुई है। अमदा थाना चौकी प्रभारी रमन कुमार विश्वकुमार ने कहा, ‘‘बच्ची की मां खुद भी घायल हो गई और उनके शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा उन्हें मलबे से निकाला गया। हालांकि तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी और घटना के समय उसके पिता घर पर मौजूद नहीं थे।'' 

लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया। इस बीच लातेहार में सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभाकर सिंह ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाओं के बाद सरयू घाटी की सड़कों के किनारे सुरक्षा दीवारों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। सिंह ने कहा, ‘‘हम उन स्थानों पर अस्थायी रूप से मरम्मत कार्य कर रहे हैं जहां सड़कें धंस गई हैं। विभाग जल्द ही नए सिरे से आकलन करेगा और सरयू घाटी में पूरी तरह से मरम्मत कार्य करेगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static