सरायकेला-खरसावां पुलिस ने लौटाए 109 गुमशुदा मोबाइल, लोगों से की ये अपील
Friday, Sep 19, 2025-10:47 AM (IST)

सरायकेला-खरसावां: झारखंड के सरायकेला-खरसावां पुलिस ने तकनीक और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश करते हुए 109 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए। इन मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये है।
इस अभियान को पुलिस अधीक्षक सराइकेला-खरसावां के निर्देश पर चलाया गया था। पिछले कुछ सप्ताहों से जिले में विशेष अभियान चलाकर विभिन्न थानों में दर्ज चोरी और गुमशुदगी मामलों की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तकनीकी शाखा और सीईआईआर पोटर्ल से प्राप्त जानकारी की मदद से यह बड़ी बरामदगी संभव हुई। मोबाइल फोन की बरामदगी के बाद टाउन हॉल, सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने सभी मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए और उन्होंने पुलिस का आभार जताया। थानावार बरामद मोबाइल की संख्या इस प्रकार है-सरायकेला थाना से 22, खरसावां थाना से 18, गम्हारिया और तिरूलडीह से 10-10, आरआईटी से 7, कुचाई, नीमडीह और चौका से 6-6, कांड्रा से 5, आदित्यपुर से 4, ईचागढ़ और राजनगर से 3-3, आमदा ओपी से 3, चांडिल और कपाली ओपी से 2-2 तथा सीनी ओपी से 2 मोबाइल शामिल हैं।
पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी नागरिक का मोबाइल फोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो नजदीकी थाने में सूचना देने के साथ सीईआईआर पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करनी चाहिए। वहां 'ब्लॉक स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल' विकल्प पर जाकर आईएमईआई नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण अपलोड किए जा सकते हैं। आवेदन सबमिट करने के बाद प्राप्त रिक्वेस्ट आईडी से शिकायत की प्रगति की निगरानी भी