नवरात्रि के पहले दिन गंगा घाट से जल लेकर लौट रहे 3 लोगों को यूं खींच ले गई मौत, मौके पर ही तोड़ा दम

Monday, Sep 22, 2025-05:17 PM (IST)

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा-एकचारी मुख्य मार्ग पर ग्राम शीतल के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा में कार पर सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान महागामा ऊर्जा नगर निवासी जोगेंद्र कुमार यादव, उनकी पत्नी 53 वर्षीय बिंदेश्वरी देवी और 48 वर्षीय पड़ोसी महिला कौशल्या देवी के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों लोग नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना के लिए बिहार के कहलगांव स्थित गंगा घाट से जल लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब दो फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जोरदार था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, महागामा और हनवारा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया।

वहीं, क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर लाया गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है। एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा सड़क पर वाहन की तेज रफ्तार और अनियंत्रित होने के कारण हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static