NH-33 ले रहा लोगों की जान! चार साल में सड़क हादसों में 991 लोगों की हो चुकी मौत; प्रशासन और सरकार की लापरवाही आई सामने
Thursday, Sep 11, 2025-11:23 AM (IST)

जमशेदपुर: टाटा एनएच-33 मौत का हाईवे बन चुका है। 4 साल में 991 लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक बीते चार-साढ़े चार वर्षों में 352 सड़क हादसों में 991 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 635 लोग घायल हुए हैं।
शाम के समय हादसों की संख्या और बढ़ जाती है
हादसों के पीछे के कारण तेज रफ्तार, खतरनाक घुमाव, रोड इंजीनियरिंग की खामियां, हाईवे पर चेतावनी बोर्ड और संकेतक की कमी, फोर लेन का हाईवे और डिवाइडर का अभाव, रफ्तार पर लगाम के लिए इंटरसेप्टर वाहनों की कमी, फोर लेन का काम अब तक पूरा न होना बताया जा रहा है। कई स्थानों पर सड़क उखड़ चुकी है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है। सड़क पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। शाम के समय हादसों की संख्या और बढ़ जाती है।