चतरा में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौत, अगर पहना होता हेलमेट तो बच सकती थी जान

Sunday, Sep 07, 2025-12:57 PM (IST)

चतरा: झारखंड के चतरा जिले में बीते शनिवार को 2 मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 150 किलोमीटर दूर सिमरिया क्षेत्र में तलाशा स्कूल के पास हुई।

सिमरिया के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शुभम खंडेलवाल ने कहा कि तेज गति से चल रही दोनों मोटरसाइकिल टकरा गईं। उन्होंने कहा, "किसी भी चालक या पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"

एक मृतक की पहचान जिले के खुर्द गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ ​​बिल्ला गंझू के रूप में हुई है। शुभम खंडेलवाल ने कहा, "दो अन्य शवों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static