धनबाद में अवैध खनन ने फिर ली मजदूरों की जान, चाल धसने से 2 लोगों की मौत; जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं मलबे में दबे कई लोग
Wednesday, Sep 10, 2025-02:55 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धसने से 2 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक कम से कम 5 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने आशंका है।
मामला जिले के सीएल मुगमा क्षेत्र की चापापुर कोलियरी ओसीपी का है। बताया जा रहा है कि आज सुबह दर्जनों लोग अवैध तरीके से कोयला निकालने खदान में उतरे थे। इस दौरान अचानक मिट्टी खिसकने से कई लोग अंदर ही फंस गए। इसकी चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य शख्स को गंभीर हालत में परिजनों द्वारा धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल में ले जाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी भी 5 से 6 लोग मलबे में दबे हुए हैं। वहीं, बताया जा रहा है दोनों मृतक निरसा थाना क्षेत्र के तालबेडिया गांव के रहने वाले है। जबकि अन्य दबे लोग आस पास के ग्रामीण है जो हर दिन कोयला उत्खनन किया करते थे। निरसा थाना की पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और बचाव अभियान चल रहा है। हालांकि, खदान में फंसे लोगों की सटीक संख्या को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी। फिलहाल मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है।