पलामू में सड़क हादसा: ऑटो रिक्शा और कार की टक्कर में 7 लोग घायल, 2 की हालत नाजुक
Sunday, Aug 31, 2025-12:26 PM (IST)

मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले में एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 7 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिगरा इलाके का है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को यहां एक ऑटोरिक्शा और कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं। आनन-फानन में घायलों को मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।