"पुलिस ने पत्थर माफिया के इशारे पर की सूर्या हांसदा की हत्या", दीपक प्रकाश का आरोप

Wednesday, Sep 17, 2025-04:40 PM (IST)

रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने सूर्या हांसदा हत्या मामले में झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। प्रकाश ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह एनकाउंटर पूरी तरह फर्जी है और सूर्या हांसदा की हत्या पत्थर माफिया दलाल बिचौलियों के इशारे पर राज्य पुलिस ने की है।

प्रकाश ने बताया कि उन्होंने 16 अगस्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में लिखित आवेदन देकर इस मामले की जांच को कहा था। आयोग ने संज्ञान लेते हुए जून में जांच के लिए छह सदस्यीय टीम बनाई, जिसमें निरुपम चकमा और आशा लकड़ा सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। उन्होंने कहा कि आयोग ने 12 सितंबर को गृह मंत्रालय को इस मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की है। उन्हें भी इस रिपोटर् की प्रतिलिपि मिली है।       प्रकाश ने कहा कि जांच टीम के सामने आरोपी पुलिस पदाधिकारियों का ना आना, मुठभेड़ स्थल पर जंगल न होना बावजूद दो घंटे तक मुठभेड़ दिखाना, घटना स्थल से मीडिया को दूर रखना, सूर्या हांसदा को बिना वारंट 24 घंटे से अधिक पुलिस कस्टडी में रखना और न्यायिक अधिकारियों के सामने पेश नहीं करना जैसे तथ्य यह साबित करते हैं कि यह मुठभेड़ नहीं बल्कि हत्या है। प्रकाश ने बताया कि सूर्या हांसदा एक बहुमुखी राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे, जो संथाल परगना क्षेत्र में राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहे पत्थर माफिया के खिलाफ मुखर थे। वे अनाथ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, भोजन और आवास की चिंता करते थे।

प्रकाश ने कहा कि इनके खिलाफ कोई भी वारंट नहीं था और वे गलत मुकदमों में भी बरी हो रहे थे। बावजूद इसके, उन्हें राज्य सरकार के इशारे पर खत्म किया गया। प्रकाश ने यह भी कहा कि राज्य पुलिस किन जिम्मेदार अधिकारियों के इशारे पर यह कार्रवाई हुई, इसका पता लगाना जरूरी है। इसलिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच ही न्याय का एकमात्र जरिया है। प्रकाश ने सरकार से आरोपित पुलिस अधिकारियों का तुरंत स्थानांतरण एवं मृतक के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव, प्रदीप सिन्हा और सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static