बैंक के एजेंट से नकदी लूटने वाले 6 लोगों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर किया गिरफ्तार

Thursday, Oct 09, 2025-10:48 AM (IST)

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक के एजेंट से कथित तौर पर तीन लाख रुपये लूटने के आरोप में बुधवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 29 सितंबर को उस समय हुई थी जब एक 'बैंक मित्र' (बिना बैंक सुविधा वाले क्षेत्रों का बैंक एजेंट) और उसका सहयोगी अगसिया गांव में अपने घर लौट रहे थे। उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (चांडिल) अरविन्द बिन्हा ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार आरोपियों ने बसाहातु गांव के पास बैंक मित्र और उसके सहयोगी पर हमला किया और नकदी लूट ली।

बिन्हा ने बताया कि जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस और मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static