झारखंड के सिमडेगा में नकाबपोशों ने 2 कैथोलिक पादरियों पर किया हमला, चर्च से नकदी लूटकर हुए फरार

Wednesday, Oct 01, 2025-05:12 PM (IST)

सिमडेगा: झारखंड के सिमडेगा जिले में बुधवार तड़के लाठियों से लैस लगभग 12 नकाबपोश लोगों ने दो पादरियों पर हमला किया और एक चर्च से 3 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट ली। यह घटना जिले के सिमडेगा मुफस्सिल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुमडेगी चर्च में हुई।

सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस घटना के पीछे किसी भी धार्मिक मकसद से इनकार करते हुए कहा कि यह लूट का मामला प्रतीत होता है। एसपी आर्शी ने संवाददाताओं से कहा, "प्रथम दृष्टया, यह धार्मिक कारणों से चर्च को निशाना बनाकर किया गया हमला नहीं लगता बल्कि लूट से प्रेरित अपराध लगता है। हमें पता चला है कि लगभग 12 नकाबपोश लोग चर्च परिसर में घुसे, दोनों पादरियों पर हमला किया और परिसर के अंदर रखी नकदी लूट ली।" अधिकारी ने बताया कि सिमडेगा एक ईसाई बहुल जिला है। एसपी ने कहा, "बदमाशों ने नकदी लूटने के लिए चर्च पर हमला किया। दोनों पादरी सिमडेगा सदर अस्पताल में उपचाराधीन हैं। चर्च में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। हालांकि, हम अपने खुफिया अधिकारियों की मदद से जानकारी जुटा रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।"

एसपी ने कहा, दोनों पादरियों की पहचान फादर थॉमस सोरेंग और फादर इमैनुअल बागवार के रूप में हुई है। दोनों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उन्हें रस्सी से बांध दिया और चर्च में रखी नकदी लूटने से पहले उनकी पिटाई भी की। सिमडेगा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बैजू उरांव ने कहा कि पादरियों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, "प्राथमिक जांच में हमने पाया है कि तीन लाख रुपये से अधिक की नकदी लूटी गई है।" पिछले कुछ महीनों में सिमडेगा जिले में कैथोलिक पादरियों पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले जून में सशस्त्र बदमाशों ने सिमडेगा जिले के बोलबो ब्लॉक स्थित सेंट टेरेसा चर्च में तीन पादरियों पर हमला किया था और नकदी लूट ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static