2 साल से कम उम्र के बच्चों को न पिलाएं कफ सिरप, केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद Dhanbad में भी तैयारी शुरू
Sunday, Oct 05, 2025-11:46 AM (IST)

Jharkhand News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप के पीने से अब तक कई बच्चों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में इस कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, धनबाद में भी इसकी तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक धनबाद में भी दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप नहीं देने की सलाह चिकित्सक देंगे। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप की घटना को लेकर यह एडवाइजरी जारी की गई है। जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रोहित गौतम ने बताया कि केंद्र के निर्देश के बाद सभी जगह सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खांसी की सिरप नहीं दी जाती है। अधिकांश मामले में छोटे बच्चों को होने वाली खांसी खुद ठीक हो जाती है। विस्तृत निर्देश आने के बाद पूरे जिले में इसे लागू किया जाएगा। सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सकों को भी निर्देश जारी होंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में इस कफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने डॉक्टर प्रवीण सोनी को छिंदवाड़ा के परासिया से गिरफ्तार किया है। डॉक्टर प्रवीण सोनी परासिया के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ हैं। सर्दी और बुखार से पीड़ित बच्चों के की दवाइयों में उन्होंने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पिलाने का सुझाव दिया था। इसी कफ सिरप के सेवन के बाद कई बच्चे बीमार गंभीर रूप से बीमार हो गए और उनकी मौत हो गई।