इस बार जलकर नहीं भीग कर मरेगा रावण! झारखंड में इस जगह 23 साल बाद होगा पुतला दहन, लेकिन बारिश ने डाला खलल

Thursday, Oct 02, 2025-10:33 AM (IST)

Dussehra 2025: झारखंड के नावाडीह के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में 23 साल बाद फिर से पुतला दहन किया जाना है। इसे लेकर भव्य तैयारी की जा रही है, लेकिन बीते बुधवार को हुई जोरदार बारिश के चलते पुतला भीग गया।

जानकारी के मुताबिक बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में होने वाले पुतला दहन के दौरान करीब 1 घंटे तक आतिशबाजी होगी, लेकिन खराब मौसम ने सभी को चिंता में डाल दिया है। आज अहले सुबह से आसमान में बादल छाये हुए हैं और गर्जन के साथ सुबह की शुरुआत हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी दिन भर भारी बारिश होने की संभावना है।

बीते बुधवार पूरे बेरमो कोयलांचल में जोरदार बारिश ने दुर्गा पूजा के माहौल को ठंडा कर दिया। कई जगह पंडालों के अंदर तक पानी जमा हो गया। बारिश के कारण मेला में दुकान व झूला लगाने वाले लोग काफी परेशान दिखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static