सेप्टिक टैंक के पास खेल रहा था 5 साल का मासूम बच्चा, खेलते-खेलते गिरा...मौत

Sunday, Oct 05, 2025-10:23 AM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में बीते शनिवार को एक हादसा हो गया है। यहां निर्माणाधीन इमारत के सेप्टिक टैंक में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना बिरसानगर पुलिस थाना क्षेत्र में उस समय घटी, जब बच्चा सेप्टिक टैंक के पास खेल रहा था। मृतक आदर्श कुमार तपन कुंभकार का पुत्र था। कुंभकार निर्माण कार्य में लगे दिहाड़ी मजदूर थे। अपने बेटे को आस-पास न पाकर तपन ने आदर्श की तलाश शुरू की और सेप्टिक टैंक के पास उसके जूते देखे और बाद में उसे बेहोशी की हालत में पाया।

आदर्श को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिरसानगर थाना के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static