Jharkhand News: पलामू में नशा तस्करों पर Police Action, 15 लाख की अवैध शराब के साथ 5 गिरफ्तार
Monday, Sep 29, 2025-08:50 AM (IST)

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब जब्त की और इसकी तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने यह बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने शनिवार रात हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में छापा मारा और हरियाणा निर्मित शराब की 314 बोतलें बरामद कीं। हुसैनाबाद थाने के प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि तस्करों ने इलाके में दो वाहनों में शराब रखी है और इसी के आधार पर हमने तलाशी अभियान चलाया। हमने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।" उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि पिछले छह महीने से वे हरियाणा के फरीदाबाद से शराब खरीदकर बिहार की राजधानी पटना में बिडचू सिंह उर्फ अजय कुमार को अवैध रूप से इसकी आपूर्ति कर रहे थे। बिहार में अप्रैल 2016 से मद्य निषेध लागू है।
चौधरी ने कहा, "हमने आरोपियों के पास से दो वाहन, सात मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किये हैं। हुसैनाबाद थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।"