नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला, अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्र समेत 3 लोगों की मौत।। Jharkhand Accident News
Thursday, Sep 25, 2025-09:17 AM (IST)

Jharkhand Accident News: झारखंड के गुमला, गिरिडीह और कोडरमा जिलों में बुधवार को अलग-अलग दुर्घटनाओं में 23 वर्षीय एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गुमला में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
गुमला जिले में कदरा पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह करीब नौ बजे एक ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने से 32 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "मृतक की पहचान धनबाद निवासी विष्णु लोहार (32) के रूप में हुई है। टक्कर के समय वह अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। उसके दोस्त को चोटें आईं हैं और उसका रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है।"
गिरिडीह में 23 वर्षीय छात्र की सड़क हादसे में गई जान
पुलिस ने बताया कि गिरिडीह में हाडोडीह सोनारडीह निवासी 23 वर्षीय छात्र त्रिदेव कुमार वर्मा की उस समय मौत हो गई जब एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। वह लाइब्रेरी जा रहा था। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
कोडरमा में 55 वर्षीय व्यक्ति को ट्रक ने कुचला
कोडरमा जिले में जयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाघमारा चौक के पास कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग पर एक ट्रक ने 55 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया। जयनगर थाने के प्रभारी बबलू सिंह ने बताया, "मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के भुआलडीह निवासी सरयू राय के रूप में हुई है।"