Dhanbad में खनन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी पर फायरिंग, दिनदहाड़े गोलीबारी से मचा हड़कंप
Sunday, Sep 28, 2025-05:02 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में एक निजी खनन कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को गोली मार दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के मूनीडीह कोलियरी क्षेत्र में संचालित इंदु प्रोजेक्ट्स के उपाध्यक्ष गोपाल रेड्डी को जांघ में गोली लगी।
पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे मूनीडीह थाना क्षेत्र में काली मंदिर के पास हुई। पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम ने बताया, “उन्हें (गोपाल रेड्डी को) एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।” उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और हथियारबंद लोगों की पहचान के लिए आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रेड्डी के चालक संजय रॉय ने दावा किया कि बंदूकधारी पैदल आए और उनकी कार पर गोलियां बरसाईं। रॉय ने बताया, “एक गोली उनकी (रेड्डी की) जांघ में लगी, लेकिन हम भागने में कामयाब रहे।”