धनबाद में CISF की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन के लिए इस्तेमाल हो रही जेसीबी जब्त
Thursday, Oct 02, 2025-10:05 AM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद के बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने जेसीबी मशीन को मौके से जब्त किया है। सीआईएसएफ टीम ने सोनाडीह थाना क्षेत्र के बीसीसीएल के एरिया-3, ब्लॉक-4 स्थित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग पैच में छापेमारी कर एक जेसीबी मशीन को मौके से जब्त कर लिया।
यह जेसीबी बिना नंबर प्लेट के पाई गई और इसका उपयोग अवैध खनन के लिए रास्ता बनाने के लिए किया जा रहा था। सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद आरोपी भाग निकले। अवैध खनन को रोकने के लिए सीआईएसएफ लगातार सतर्कता बरत रही है। इलाके में कई बार अवैध खनन के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें खनन आरोपी पहले रास्ता बनाते हैं और फिर कोयला चोरी करके बाहर निकाल लेते हैं। सोनाडीह ओपी पुलिस को जब्त की गई जेसीबी सौंप दी गई है, जो मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस और सीआईएसएफ दोनों मिलकर इस अवैध गतिविधि में शामिल गिरोह और उनके नेताओं की पहचान करने में लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद के कई इलाकों में अब भी अवैध खनन का धंधा जारी है, लेकिन सीआईएसएफ की इस ताजा कार्रवाई से गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस-सीआईएसएफ की संयुक्त टीम क्षेत्र में निगरानी कड़ी कर अवैध खनन पर रोक लगाने के प्रयास में जुटी है।