झारखंड के Ranchi में संदिग्ध मिलावटी घी निर्माण पर छापेमारी, 42 किलो घी जब्त

Wednesday, Sep 24, 2025-04:21 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. पवन द्वारा संदिग्ध मिलावटी घी के एक छोटे निर्माता के परिसर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त व्यक्ति बिना वैध एफएसएसएआई लाइसेंस प्रमाणपत्र के घी का निर्माण कर रहा था। मौके से घी का नमूना प्रयोगशाला जांच के लिए लिया गया तथा 42 किलोग्राम संदिग्ध मिलावटी घी जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी त्यौहार को देखते हुए चार मिठाई दुकानों का भी निरीक्षण किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा अपील किया गया है कि त्योहारों के समय मिलावटी खाद्य पदार्थों से सतर्क रहें तथा किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर विभाग से तुरंत संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static