"ACB से जुड़े महत्वपूर्व व संवेदनशील सबूतों को मिटाने की हो रही साजिश", मरांडी बोले- CM शरारती षड्यंत्रकारियों पर करें कार्रवाई

Sunday, Sep 21, 2025-01:58 PM (IST)

रांची: झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य के अति आवश्यक विषय की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, समाचारों से पता चल रहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो के महत्वपूर्ण कमरों में आज दो-दो ताले लगाने पड़े हैं। इससे पहले कल रात वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज की कई फाइलें और कम्प्यूटर्स के हाडर्िडस्कस निकाल कर ले जाने की बात बतायी जा रही है।

मरांडी ने कहा कि यह मामला एसीबी से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मामलों से जुड़े सबूतों को नष्ट करने का गंभीर मामला जान पड़ता है। मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस विभाग के मंत्री हैं। इससे पहले कि शरारती षड्यंत्रकारी लोग अपनी साजिशपूर्ण कार्यों की आंच में उन्हें भी लपेट लें, इस मामले में एफआईआर कर तुरंत जांच कराएं और कारवाई करें। मरांडी ने कहा कि वैसे मुझे ख़ुशी है कि देर से ही सही उन्हें भी समझ में आ ही गया कि आपके नाक के नीचे किस तरह से एक्सटॉर्शन एवं लूट का गंदा खेल हुआ है।

मरांडी ने कहा कि मैं फिर पहले की तरह याद दिला रहा हूं कि ऐसे घायल षड्यंत्रकारी लोग अब एक बार फिर से षडयंत्र कर मुख्यमंत्री को नये सिरे से लपेटे में डलवाने का प्रयास उसी तरह से करेंगे जैसे कभी यही लोग उनके खिलाफ दांये-बांये हाथ से सैकड़ों शिकायती चिट्ठियां तैयार कर भिजवाया करते थे। मरांडी ने कहा कि सुलभ संदर्भ के लिये सोशल मीडिया पर लिखे गये मेरे पूराने मैसेजेज को उन्हें मंगा कर देख लेना चाहिए, आंख खुल जायेगी। इससे पहले कि ये लोग अपने मंसूबे में कामयाब हो जायें, तुरंत कारर्वाई कर इन्हें बेनक़ा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static