25 लाख लोगों को फ्री में LPG कनेक्शन देगी केंद्र सरकार, बाबूलाल मरांडी ने PM Modi का जताया आभार

Wednesday, Sep 24, 2025-12:43 PM (IST)

रांची: झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख नये एलपीजी कनेक्शन मुफ्त उपलब्ध कराने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है।

मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर नारी शक्ति को एक बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन मुफ्त उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। मरांडी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में एलपीजी गरीब परिवारों की पहुंच से बाहर थी। महिलाएं धुएं से भरे चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर थीं, जिससे उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से अब तक 10 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देकर उनके जीवन स्तर में सुधार किया है। इस लोक कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद, आभार।

बता दें कि केंद्र सरकार नवरात्र के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 25 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटेगी। इसके साथ ही देशभर में उज्ज्वला लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 10.6 करोड़ हो जाएगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने सरकार प्रत्येक कनेक्शन पर 2,050 रुपये खर्च करेगी, जिसमें एक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर और अन्य संबंधित उपकरण शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static