झारखंड के लातेहार में जबरन वसूली गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, पिस्टल, देशी कट्टा और नकदी बरामद

Sunday, Sep 28, 2025-12:58 PM (IST)

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में एक गिरोह के 6 सदस्यों को अमेरिका निर्मित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी जबरन वसूली और व्यापारियों को धमकाने में शामिल थे।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने बताया, "शुक्रवार रात मनातू रेलवे स्टेशन के पास एक जंगली इलाके में छापेमारी के बाद गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। वे फिरौती, जबरन वसूली और व्यापारियों व ठेकेदारों को धमकाने में शामिल थे।" एसपी ने बताया कि उन्होंने दो अगस्त को बरियातू पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटचतरा में एक ट्रांसमिशन लाइन कंपनी के श्रमिकों पर हमला किया और उन पर गोलीबारी की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, "पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। शुक्रवार को हमें सूचना मिली कि सात अपराधी मनातू रेलवे स्टेशन के पास जंगल में एकत्र हुए हैं। सूचना के आधार पर एक टीम ने इलाके में छापा मारा और गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।" उन्होंने बताया कि उनके पास से अमेरिका निर्मित एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा और 28,500 रुपये नकद बरामद किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static