झारखंड में पुलिस के हाथ लगी सफलता, नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

Friday, Sep 26, 2025-03:33 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमों ने बड़ी सफलता हासिल की है।

मधुबन थाना क्षेत्र के सतकीरा और पारसनाथ की पहाड़ियों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर हुई सघन छापेमारी के बाद मिली है। गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि कार्रवाई में जिले के जोकाई नाला और चीरवाबेड़ा इलाके में विशेष रूप से सर्चिंग की गई। इस दौरान एक एसएलआर राइफल, एक 3.3 राइफल, 113 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन पाउच, करीब 700 मीटर कोडेक्स वायर और 23 डेटोनेटर सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। यह बरामदगी नक्सलियों की गतिविधियों को काफी हद तक प्रभावित करने वाली मानी जा रही है। वहीं डॉ कुमार ने बताया कि इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन में गिरिडीह पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ की 203 और 154 बटालियन की टीमों ने मिलकर काम किया।

खास बात यह है कि इस संयुक्त अभियान को अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार, डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ 154 बटालियन अमित कुमार झा, असिस्टेंट कमांडेंट कोबरा 203 वैभव मल्होत्रा, पुलिस निरीक्षक पिंटु शर्मा (सीआरपीएफ 154/एफ), खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप और निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार सहित अन्य जवानों की सहभागिता से अंजाम दिया गया। बरामदगी के बाद डुमरी अनुमंडल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें एसपी डॉ. विमल कुमार और सीआरपीएफ कमांडेंट ने मीडिया को जानकारी दी। डॉ कुमार ने कहा कि नक्सल उन्मूलन अभियान निरंतर जारी रहेगा और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन नक्सलियों की सारी गतिविधियों को खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static