हजारीबाग में एक घर में करोड़ों की लूट: दशहरा मेला देखने गया था परिवार, इस बीच घर में घुसे चोर; फिर...
Sunday, Oct 05, 2025-04:39 PM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक जौहरी के घर से अज्ञात लोगों ने 1.41 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण और 1.7 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह घटना 2 अक्टूबर को केरेडारी थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हुई, जब पीड़ित किशोरी साव और उनके परिवार के सदस्य दशहरा मेला देखने गए थे। बड़कागांव अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार ने कहा, “हमें एक शिकायत मिली है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।
पीड़ित ने दावा किया है कि अज्ञात लोगों ने उनके घर से 1.7 लाख रुपये और उनकी पत्नी के आभूषण समेत कुल लगभग 1.41 करोड़ रुपये की कीमत के जेवर लूट लिये।” उन्होंने बताया कि केरेडारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गए आभूषणों की बरामदगी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।