हजारीबाग में ACB की बड़ी कार्रवाई, सरकारी कर्मचारी ज्ञानी राम को 5,000 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Saturday, Oct 11, 2025-11:49 AM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बीते शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार कर्मचारी की पहचान ज्ञानी राम के रूप में हुई है, जो दारू प्रखंड कार्यालय में कार्यरत था। एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ज्ञानी राम ने एक काम के एवज में 5,000 की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया और उसे रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया।

एसीबी की टीम ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और न्यायिक प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static