Ghatsila Assembly By-Election: झारखंड में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन होगी वोटों की गिनती
Monday, Oct 06, 2025-05:32 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव होना हैं। आज घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में संवाददाता सम्मेलन कर घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा की है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की घोषणा के मुताबिक 11 नवंबर को घाटशिला उपचुनाव कराया जाएगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। वहीं, घोषणा के साथ ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। आचार संहिता केवल संबंधित विधानसभा क्षेत्र में ही प्रभावी रहेगी। जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी आज ऐलान हो गया है। बिहार में 2 चरणों में चुनाव होंगे। 6 नवंबर यानी पहले चरण में 121 सीटों पर चुनाव होंगे। दूसरा चरण यानी 11 नवंबर को 122 सीट पर चुनाव होंगे। वहीं, रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा।