Ranchi में Durga Puja को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, SSP के निर्देश पर निकाला गया फ्लैग मार्च
Monday, Sep 29, 2025-12:13 PM (IST)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर बीते रविवार को एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर रांची पुलिस और केंद्रीय बलों ने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में एक साथ फ्लैग मार्च किया। इसका मकसद न केवल सुरक्षा का परिचय देना था, बल्कि समाज में एकता, भाईचारे और धार्मिक सहिष्णुता का संदेश भी देना था।
फ्लैग मार्च अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू होकर मेन रोड होते हुए कर्बला चौक तक पहुंचा। इसके बाद कर्बला चौक से चर्च रोड, काली मंदिर रोड होते हुए उन सभी जगहों से पुलिस का काफिला गुजरा जहां पहले कभी सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी थी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रुककर थानेदारों को सुरक्षा के लिए जरूरी निर्देश दिए और आसपास के इलाकों की व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिला प्रशासन ने जनता से साफ संदेश दिया कि दुर्गा पूजा प्रेम, शक्ति और संस्कृति का पर्व है, जो सभी धर्मों और समुदायों में सौहार्द बढ़ाने का अवसर है। किसी भी हाल में यदि कोई व्यक्ति सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और कंट्रोल रूम सक्रिय रखा गया है ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें और त्योहार को मिलकर मनाएं। प्रशासन ने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा केवल देवी की शक्ति की आराधना ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, प्रेम और मानवता का भी उत्सव है। इसलिए हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह त्योहार को सम्मान और सुरक्षा के साथ मनाए।