Durga Puja से पहले झारखंड के कर्मचारियों को मिलेगा September माह का वेतन, आदेश जारी
Thursday, Sep 25, 2025-02:11 PM (IST)

रांची: झारखंड सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले सितंबर माह का वेतन 25 सितंबर से देने का फैसला किया है। वित्त विभाग ने आदेश जारी कर बताया कि इस वेतन भुगतान में राज्य सरकार, हाईकोर्ट, राज्यपाल सचिवालय और विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे।
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यह कदम दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर कर्मचारियों की आर्थिक सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इस आदेश से कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलने में सुविधा होगी और त्योहार की तैयारी में आर्थिक सहायता मिलेगी। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि वेतन भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी न हो। इस प्रकार, 25 सितंबर से कर्मचारियों के खातों में सितंबर माह का भुगतान शुरू हो जाएगा।