डयूटी के दौरान सांप ने कोबरा बटालियन के जवान को काटा, इलाज के दौरान मौत

Wednesday, Oct 01, 2025-10:30 AM (IST)

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल-रोधी अभियान के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष इकाई ‘कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन' (कोबरा) के एक जवान की सर्पदंश से मौत हो गई।

राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। मृतक की पहचान 209 कोबरा बटालियन के संदीप कुमार के रूप में हुई है। बयान में कहा गया है कि घटना के वक्त कुमार छोटा नगरा थाना क्षेत्र के नूरधा जंगल में एक प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन के खिलाफ अभियान में शामिल थे। बयान में कहा गया है कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static