झारखंड के गढ़वा में बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, धान के खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा
Sunday, Sep 21, 2025-04:02 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले में बीते शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पनबसिया कुंवर (65) दोपहर में बरडीहा थाने के अंतर्गत खरडीहा गांव में अपने धान के खेत में काम कर रही थीं, तभी उन पर बिजली गिर गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है।