पहले जीभ काटी, फिर लाठियों से पीट-पीटकर की हत्या...शव को किया आग के हवाले; ओझा-गुनी के शक में 45 वर्षीय व्यक्ति की नृशंस हत्या

Thursday, Sep 11, 2025-04:41 PM (IST)

Chatra News: झारखंड के चतरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां ओझा-गुनी के शक में 45 वर्षीय धर्मदेव उरांव की नृशंस हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी टोला गांव का है। बताया जा रहा है कि ओझा-गुनी के शक में 45 वर्षीय धर्मदेव उरांव की नृशंस हत्या कर दी गई है। कुछ दबंगों ने पहले धर्मदेव उरांव की जीभ काटी, फिर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर शव को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से मृतक की पत्नी और तीनों बेटे गायब हैं। पुलिस को शक है कि या तो दबंगों ने उन्हें बंधक बना लिया या डर के मारे पूरा परिवार गांव छोड़कर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले मृतक धर्मदेव उरांव के गोतिया (परिवार के सदस्य) में एक युवक की मौत हुई थी। गांव के कुछ लोग इस मृत्यु के लिए धर्मदेव को जिम्मेदार मान रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि उसी घटना को लेकर बदले की भावना से यह हत्या की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static