Khunti News:  खूंटी में खौफनाक वारदात! वृद्ध महिला की बेरहमी से ले ली जान, जादू-टोने के के संदेह में हत्या की आशंका

Thursday, Sep 18, 2025-08:51 AM (IST)

Khunti News: झारखंड के खूंटी जिले में एक बुजुर्ग महिला की सोते समय कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात को सैको थाना क्षेत्र के गुडबुरू गांव में घटी। अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) वरुण रजक ने बताया, ‘‘इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।'' उन्होंने बताया कि पीड़िता की पहचान लुखी देवी (69) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि विधवा महिला लुखी देवी के साथ उसकी शादीशुदा बेटी अपने पति के साथ रह रही थी। 

एसडीपीओ ने बताया कि घर से एक कुल्हाड़ी, एक कुदाल और एक छड़ी बरामद की गई है। लुखी देवी के परिवार ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वे घर पर नहीं थे। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। उन्होने जादू-टोने के संदेह में हत्या किए जाने की आशंका भी जताई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static