रांची में 31 वर्षीय व्यक्ति की मिली सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका! इलाके में फैली सनसनी
Sunday, Sep 21, 2025-11:29 AM (IST)

रांची: झारखंड के रांची से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति का शव सड़ी-गली हालत में उसके घर पर मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जिले के चुटिया रेलवे कॉलोनी स्थित एक घर का है। यहां 31 वर्षीय एक व्यक्ति का शव सड़ी-गली हालत में उसके घर पर मिला। पुलिस के मुताबिक शव चार दिन पुराना लग रहा है और उसे पोस्टमार्टम के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उसे क्रूरतापूर्वक पीटा गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतक के परिवार ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत दर्ज होने के बाद हम अपनी जांच शुरू करेंगे।''