बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास मिला एक युवक का अधजला शव, इलाके में फैली सनसनी

Saturday, Sep 20, 2025-10:23 AM (IST)

रांची: झारखंड के रांची में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिरसा मुंडा रांची हवाई अड्डे के निकट एक युवक का अधजला शव मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान हटिया थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी प्रशांत कुमार उर्फ ​​ट्विंकल (32) के रूप में हुई है। डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया, ‘‘पुलिस ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोन को तालाब के पास से शव बरामद किया है। ऐसा लगता है कि मृतक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है और फिर शव को आग लगा दी गई।  डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मैं मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल ले जाया गया।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static