झारखंड के पाकुड़ में नदी के पास मिला आदिवासी लड़की का शव, मुंह से निकल रहा था झाग; नजारा देख पुलिस के उड़े होश
Monday, Sep 15, 2025-02:42 PM (IST)

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में बीते रविवार को 14 वर्षीय एक आदिवासी लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बांसलोई नदी के पास मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मदन शर्मा ने बताया कि उन्हें बांसलोई नदी के किनारे एक लड़की का शव मिलने की सूचना मिली थी।
शर्मा ने कहा, "घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को शव के पास एक बैग मिला, जिसमें स्कूल की वर्दी, कॉपी, पेन और चप्पलें रखी थीं। इसके अलावा घटनास्थल से जहर का एक पैकेट और नाश्ते का पैकेट भी बरामद हुआ।" शर्मा ने बताया, ‘‘लड़की के मुंह से झाग निकल रहा था। प्रारंभिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। शव को पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।'' पुलिस ने यह भी दावा किया कि ग्रामीणों ने उन्हें बताया है कि मृत लड़की अमड़ापाड़ा मुख्य बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय में कक्षा सातवीं की छात्रा थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "मृत लड़की के रिश्तेदार ने बताया कि उसकी शादी कुछ दिन पहले ही जदकी मांझी टोला निवासी एक व्यक्ति से हुई थी, लेकिन वह अपनी मां के साथ रह रही थी, जो घटना के समय इलाज के लिए बाहर गई हुई थी।" उन्होंने कहा, "मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।"