रांची में बड़ी वारदात! अंधाधुंध गोलियां मार कर के जमीन कारोबारी की हत्या, एक गंभीर रूप से घायल; जांच में जुटी पुलिस

Monday, Sep 08, 2025-09:41 AM (IST)

Ranchi Crime News: झारखंड की राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ इलाके में रविवार की देर शाम एक जमीन कारोबारी को गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी जबकि इस घटना में बलमा नामक व्यक्ति भी घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल बलमा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना के समय मृतक झखराटांड़ के बिरसा चौक के पास मौजूद थे, जब अचानक कुछ अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में जमीन कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक हुई इस हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी। बलमा को लगी गोली उनके मुंह में लगी और जबड़े में फंस गई, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल बलमा को तत्काल सीएचसी रातू अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई और बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सालय में रेफर कर दिया।       

पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।पुलिस प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और जल्द ही हमलावरों को पकड़ने का भरोसा दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static