झारखंड में Double Murder: टांगी से गला काट कर की थी बेटे की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने कलयुगी पिता को भेजा जेल

Tuesday, Oct 07, 2025-04:20 PM (IST)

पलामू: झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में पुत्र की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमित कुमार ठाकुर ने अपने पुत्र सूरज कुमार ठाकुर की हत्या कर दी थी। यह घटना 4 अक्टूबर की रात को हुई, जब अमित कुमार ठाकुर ने गुस्से में आकर टांगी से अपने बेटे के गले पर 10 से 15 वार किए और उसकी हत्या कर दी।

सूरज अपने नाना-नानी के घर आता-जाता था और पिता और मां के बीच एक साल से अनबन चल रही थी। पिता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पत्नी से विवाद की वजह से सुनवाई बंद थी, लेकिन सूरज उनसे संपर्क में रहता था, जो अमित को रास नहीं आ रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद अमित कुमार ठाकुर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे करमाई घाटी जंगल के ऐनवा मैनवा टोला से 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल टांगी और आरोपी के टीशर्ट एवं गमछी भी बरामद किए हैं। पांकी थाना पुलिस ने बताया कि यह एक पारिवारिक विवाद की वजह से हुई हत्या है, जिसको गंभीरता से लेकर आगे की जांच की जा रही है। मामले की जानकारी 5 अक्टूबर सुबह 9 बजे हुई, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त कर दिया है और स्थानीय प्रशासन भी इस मामले में कड़ी निगरानी बनाए हुए है। पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि मामले के राज को पूरी तरह से उजागर किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static