6 महीने पहले की थी पत्नी की बेरहमी से हत्या, अब खुद भी खत्म कर ली जीवन लीला; बेटे से अपनी गलती का किया पश्चाताप
Monday, Oct 06, 2025-04:52 PM (IST)

Jamtara News: झारखंड के जामताड़ा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां 6 महीने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले पति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले से सटे चितरंजन का है। बताया जा रहा है कि फुचा नामक 59 वर्षीय व्यक्ति ने 3 अप्रैल की रात, अपनी 56 वर्षीय पत्नी संचिता चौधरी की स्ट्रीट नंबर 28, कवाटर नंबर 42/2डी रेल आवास में धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं था। हत्या के बाद उसने कमरे में जेवर बिखेर दिए, अलमारी खुली छोड़ दी और फिनाइल व हार्पिक से खून के धब्बे मिटाने की कोशिश की। ताकि पुलिस को लगे कि यह डकैती के दौरान हुई हत्या है। उसने पुलिस को बयान में बताया कि पत्नी की हत्या अज्ञात चोरों ने की है। घटना के बाद उसने पुराना क्वार्टर छोड़कर करीब एक महीने पहले ही नया क्वार्टर नॉर्थ इलाके में स्ट्रीट नंबर 64 (25बी) लिया था।
इसी बीच बीते रविवार की रात फुचा को उसके बेटे ने फोन किया, लेकिन उसने बेटे का फोन नहीं उठाया। इसके बाद क्वाटर पहुंचे बेटे ने खिड़की से झांक कर देखा तो फूंचा (पिता) की लाश बिस्तर पर पड़ी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। शव के पास 7.64 एमएम का एक फायर आर्म पड़ा मिला और उसके सिर के दाहिनी ओर गोली का निशान भी मिला। पुलिस ने पिस्टल, गोली का खोखा और एक सुसाइड नोट बरामद भी किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैंने तुम्हारी मां को मारा है, मुझे माफ कर देना। अब मैं खुद आत्महत्या कर रहा हूं। जो भी जरूरी कागजात हैं, वो पीले रंग के बैग में रखे हैं।