VIDEO: क्या Jadu-Tone के चक्कर में 20 साल के युवक की हुई हत्या, हर वक्त साथ रहने वाले संदीप ने ही दोस्त की ले ली जान

Friday, Oct 03, 2025-05:08 PM (IST)

जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा में 20 साल के एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 20 साल के अजय बासा उर्फ झंटू के तौर पर की गई है। स्थानीय लोगों का दावा है कि युवक की जान जादू-टोने की कुप्रथा के तहत ली गई है। त्योहार के मौसम में मृतक अजय बासा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि वह घर का इकलौता बेटा था और कुछ ही दिन पहले उसके पिता की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। अब बेटे की हत्या की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना के बाद गाढ़ाबासा बस्ती में भारी भीड़ जमा हो गई है और पुलिस ने किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static