डुमरी विधायक जयराम महतो की जान को खतरा, हत्या के लिए दी गई डेढ़ करोड़ रुपए की सुपारी

Tuesday, Oct 07, 2025-11:51 AM (IST)

बोकारो: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो और डुमरी विधायक जयराम महतो ने बड़ा खुलासा किया है। जयराम महतो ने कहा कि उनकी हत्या के लिए माफिया ने डेढ़ करोड़ रुपए की सुपारी दी है।

महतो ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई और सरकार से तत्काल सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। महतो ने बताया कि कुछ दिन पहले दो लोग उनसे मिलकर यह गुप्त सूचना लेकर आए कि उनके खिलाफ हत्या की सुपारी माफिया के गिरोह के सरगना को दी गई है। उन्होंने बताया कि हत्या के मुखिया ने कहा था कि जय राम महतो में उनके बचपन की यादें जुड़ी हैं, इसलिए वह गुप्त सूचना भेजने के लिए दो लोगों को उनके पास भेजा था। महतो ने साफ कहा है कि अगर उनकी हत्या हो जाती है तो झारखंड में सामाजिक और राजनीतिक भूचाल आ सकता है।

महतो ने जनता से अपील की है कि वे इस काले अपराध के खिलाफ जागरूक रहें। महतो ने यह भी कहा कि वे माफिया और गुंडों की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और अपने आंदोलन को और तेज करेंगे ताकि झारखंड के लोगों को उनका न्याय मिले। महतो ने सरकार से उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि उनकी और क्षेत्रवासियों की जान सुरक्षित रह सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static