बोकारो के इस बाजार में लगी आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख; पूर्व विधायक ने की मुआवजे की मांग

Saturday, Oct 04, 2025-05:30 PM (IST)

Bokaro News: झारखंड में बोकारो जिले के बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के डुंडीबाग बाजार में आज आग लगी के कारण दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई। बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने बताया कि यहां कई बार आग लगने की घटना घटी है, इसके बावजूद प्रशासन इस पर सतर्कता नहीं बरतता है।

नारायण ने झारखंड सरकार और प्रशासन से मांग की कि पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा देकर उसे फिर से बसाया जाए और उनके जीवन यापन के लिए उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद अग्निशमन दस्ता तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। बताया गया है कि इस दुखद घटना में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static