Jharkhand News... नक्सल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा देगी हेमंत सरकार
Saturday, Sep 27, 2025-06:17 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड सरकार ने नक्सल हिंसा में मारे गए 5 परिवारों को मुआवजा देने का फैसला लिया है। इन परिवारों को एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी।
नक्सल हिंसा में मारे गए 5 परिवारों को अलग-अलग जिलों से चुना गया है, जिनमें चाईबासा, खूंटी, रांची और गुमला जिले शामिल हैं। आदेश में विस्तार से बताया गया है कि चाईबासा में सीता मुंडा की मृत्यु 27 मई 2018 को गुदड़ी क्षेत्र में हुई थी। उनके पुत्र रतन मुंडा को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, दूसरे परिवार, विक्रम होनहाना की पत्नी को भी 16 जून 2023 को गोइलकेरा में हुई नक्सल हिंसा के बाद मुआवजा मिलेगा।
खूंटी जिले के एतवा कुंडलना की मौत 7 जुलाई 2019 को रनिया क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में हुई थी। उनके परिजनों को भी एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। रांची जिले के राजेश मांझी 6 अगस्त 2017 को तमाड़ क्षेत्र में नक्सल हिंसा में मारे गए थे। उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। गुमला जिले के सुमित केसरी की मृत्यु 14 जनवरी 2023 को पालकोट में हुई नक्सल हिंसा में हुई। उनके पत्नी को भी एक लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा।