"झारखंड देशद्रोही गतिविधियों का अड्डा बन चुका", बाबूलाल मरांडी बोले- हेमंत सरकार देशद्रोही ताकतों के साथ खड़ी है

Monday, Sep 29, 2025-02:17 PM (IST)

रांची: झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला। लद्दाख में गिरफ्तार सोनम वांगचुक के समर्थन में दिए गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान को मरांडी ने राष्ट्रविरोधियों का समर्थन करार दिया।

"हेमंत सरकार देशद्रोही ताकतों के साथ खड़ी है"
मरांडी ने कहा कि इंडी गठबंधन की राज्य सरकारें लगातार देशद्रोहियों को पनाह और संरक्षण देने का काम कर रही हैं और यही वजह है कि झारखंड आज देशद्रोही गतिविधियों का अड्डा बन चुका है। मरांडी ने आरोप लगाया कि आए दिन जांच एजेंसियां राज्य से राष्ट्रविरोधी मानसिकता रखने वाले लोगों को गिरफ्तार कर रही हैं। मुख्यमंत्री के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि उनकी सरकार देशद्रोही ताकतों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले सोनम वांगचुक असल में देश को खंडित करने की साजिश में लगे हुए हैं। उनके भड़काऊ भाषणों से युवाओं को हिंसा और आगजनी के लिए उकसाया गया, जिससे न केवल सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ बल्कि जान-माल की हानि भी हुई। मरांडी ने वांगचुक के एक पुराने वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने खुलकर कहा था कि यदि चीन का सैनिक लद्दाख से घुसपैठ करेगा तो वे उसे रास्ता दिखाने का काम करेंगे। ऐसी मानसिकता रखने वाले को राष्ट्रविरोधी मानसिकता का प्रतीक माना जाना चाहिए।

"मुख्यमंत्री का बयान देशद्रोही ताकतों के हौसले बढ़ाने का काम कर रहा"
मरांडी ने गंभीर आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब वांगचुक पर ऐसी बातें सामने आई हों। वर्ष 2007 में जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तब लेह के मजिस्ट्रेट ने रिपोर्ट दी थी कि वांगचुक विदेशी फंड का दुरुपयोग कर चीन की मदद कर रहे हैं और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। मरांडी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे जनता को बताएं कि ऐसे व्यक्ति का समर्थन कर वे क्या संदेश देना चाहते हैं। मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन को वांगचुक के पुराने बयान, उनके वीडियो और लेह प्रशासन की रिपोटर् का अध्ययन करना चाहिए। मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान देशद्रोही ताकतों के हौसले बढ़ाने का काम कर रहा है और यह साबित करता है कि राज्य सरकार राष्ट्रहित के बजाय राष्ट्रविरोधी ताकतों को मजबूत करने का काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static