JSSC CGL पेपर लीक मामले की जांच CBI से करा बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलाए हेमंत सरकार: मरांडी

Saturday, Sep 20, 2025-05:10 PM (IST)

रांची: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेएसएस सी सीजीएल परीक्षा में हुई बड़े पैमाने पर धांधली, पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग दोहराई।

मरांडी ने कहा कि जेएसएस सी सीजीएल परीक्षा में हुए पेपर लीक और सीटों की खरीद-फरोख्त को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भ्रष्ट अधिकारियों ने हर संभव हथकंडा अपनाया, लेकिन अब अदालत में उनकी करतूतें उजागर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आधी रात को इंटरनेट बंद करना, लाखों रुपये के लेन-देन के सबूत मिलना और मुख्यमंत्री द्वारा बिना किसी ठोस जांच के आयोग को क्लीन चिट देना इस पूरे षड्यंत्र की ओर इशारा करता है। पेपर लीक का सीधा संबंध मुख्यमंत्री के करीबी लोगों से लेकर नेपाल तक सक्रिय दलालों से जुड़ा हुआ है।

मरांडी ने कहा कि सीआईडी जांच के नाम पर राज्य सरकार द्वारा सिर्फ लीपापोती की जा रही है और न्यायालय को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। कहा कि यह पहले से जगज़ाहिर है कि आजकल सीआईडी कैसा और क्या काम करती है? लेकिन अब तो हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी है कि सीआईडी का काम ठीक नहीं है। मरांडी ने कहा कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच ही अंतिम विकल्प है। साजिशकर्ता चाहे कितने भी ताकतवर क्यों न हों, उनके पापों का हिसाब होगा... छात्रों का संघर्ष जरूर सफल होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static